In the lineage of Acharya Ji, who has been continuously running the tradition of thousands of years old Vedic and mythological erudition, there have been many scholars from generation to generation who had done exclusive and exceptional rituals, yagyas etc. for kings, maharajas, saints(great spiritual personalities), industrialists and general public at many occasions. Some of the special famous rituals in this are the Putrshti Yagya (for the attainment of the son) for Nizam of Hyderabad, and Vijay Shree Yagya( for achieving victory) in Munger princely state.
Acharya Shri Narottam Lal Ji Maharaj has had a special place in the last few generations. Acharya Pandit Shri Narottam Lal Ji Maharaj had fame as conversant Yagyacharya, Ritualist, Astrologer and Shri Bhagwat Acharya penetrating all over India. Some of the special rituals performed by him include yagyas done for Shri Purnanand Tirtha Shri Udia Baba Ji Maharaj, Shri Karpatri Ji Maharaj, Shri Akhandanand Saraswati Ji Maharaj, Shri Mahavir Das Baba Ji Maharaj and kings from different princely states. The auspicious marriage of Acharya Pandit Shri Narottam Lal Ji Maharaj had taken place with the daughter of Shri Anandilal Ji Joshi (Raj Purohit of the Alwar royal family), Shrimati Durga Devi Ji.
Acharya Shri Narottam Lal Ji Maharaj had the special blessings and sattvik siddhis of Goddess Bhagwati Baglamukhi and Shri Kaal Bhairav Ji .The special fact about the same was that both these attainments were derived from the Sattvic (absolute positivity) experimental efforts. It is said that at many occasions he was having conversation with Maa Bhagwati Baglamukhi who appeared live in front of him. As a blessing of Mother Bhagwati Baglamukhi, he got five sons named as Pandit Shri Shyam Sundar Ji, Pandit Shri Madan Gopal Ji, Pandit Shri Brij Gopal Ji, Pandit Shri Shrigopal Ji and Pandit Shri Kanhaiya Lal Ji. The special noteworthy thing is that mother Bhagwati Baglamukhi also recommended the names of those five sons as mentioned above. He had performed illustrious Shat Kundiya Yagya, Sahastrachandi Yagya,Atirudra Yagya and Sanskaram number of times. Acharya Pt. Shri Madan Gopal ji Shastri, the auspicious son of Acharya Pt. Shri Narottam Lal Ji Maharaj, got married in 1942 with Mrs. Shanti Devi, the daughter of Raj Purohit of Bharatpur princely state (Rajasthan). He also held the post of Education Minister in the municipality, Vrindavan.
In the same dynasty, Acharya Pt Sri Madan Gopal Ji Shastri had three sons Pt Sri Balakrishna ji, Pt Sri Ramakrishna ji and Pt Sri Visnukant ji Maharaj ( giantlike scholar, well-known Yagyacharya ).
Further, in this dynasty tradition, Acharya Pandit Shri Vishnukant ji Maharaj's auspicious son Acharya Shri Mridul Kant ji Maharaj (an eminent scholar and lecturer of various Puranas) is continuously advancing the thousands of years old Vedic and mythological Panditya traditions through various religious events and purposes.
Acharya Shri Mridul Kant Ji Maharaj's blessed son Shri Pavitra Ji (12-year-old lucky barge) has been studying Sanatan Dharm Rites, Vedic and Mythological Mantras and Shlokas since childhood with the inspiration to pursue this erudition tradition further. Along with the studies, he serves as priest and remains busy for many rituals for a separate idol of Shri Gopal Ji. Along with the studies, he serves as priest and remains busy for many rituals for a separate idol of Shri Gopal Ji. From the age of 3-4, Shri Pavitra Ji has been organizing Lord's various pastimes like Shri Krishna Rasleela, Shri Ramleela, Shri Narasimha Leela, Shri Varaha Leela, Shri Vaman Leela etc. in the temple.
View In Hindi
हजारों वर्ष पुरानी वैदिक व पौराणिक पांडित्य परंपरा को अनवरत रूप से चलाती आ रही आचार्य जी की वंशावली में पीढ़ी दर पीढ़ी अनेकों विद्वान हुए जिन्होंने अनेकों बार राजाओं, महाराजाओं, विशिष्ट संतों, उद्योगपतियों एवं सामान्य जनता के लिए विशेष अनुष्ठान, यज्ञ आदि सम्पन्न कराये गए। इसमें कुछ विशेष प्रसिद्ध रहे अनुष्ठानों में हैदराबाद के निज़ाम के पुत्र प्राप्ति हेतु पुत्रेष्टि यज्ञ व मुंगेर रियासत में विजय श्री यज्ञ सम्पन्न कराये यज्ञ आदि हैं ।
पिछली कुछ पीढ़ियों में विशेष रुप से आचार्य श्री नरोत्तम लाल जी महाराज का विशेष स्थान रहा है।
आचार्य पं. श्री नरोत्तम लाल जी महाराज कि ख्याति संपूर्ण भारत में विज्ञ यज्ञाचार्य, कर्मकांडी, ज्योतिषाचार्य, श्रीभागवत आचार्य मर्मज्ञ के रूप में थी। इनके द्वारा सम्पन्न कराये कुछ विशेष अनुष्ठानो में श्री पूर्णानंद तीर्थ श्री उड़िया बाबा जी महाराज, श्री करपात्री जी महाराज, श्री अखंडानंद सरस्वती जी महाराज, श्री महावीर दास बाबा जी महाराज एवं अनेकों राजाओं के कराये यज्ञ आदि शामिल हैं।
आचार्य पं. श्री नरोत्तम लाल जी महाराज का शुभविवाह अलवर राज घराने के राज पुरोहित श्री आनंदीलाल जी जोशी कि कन्या श्रीमती दुर्गा देवी जी के साथ हुआ ।
आचार्य श्री नरोत्तम लाल जी महाराज को मां भगवती बगलामुखी एवं श्री काल भैरव जी की विशेष कृपा व सात्विक सिद्धि प्राप्त थी। इसमें विशेष बात यह है कि यह दोनों सिद्धियां उन्हें सात्विक प्रयोगों से प्राप्त हुईं। बताया जाता है कि मां भगवती बगलामुखी ने उनसे साक्षात प्रकट होकर कई बार वार्तालाप भी किया। मां भगवती बगलामुखी के आशीर्वाद स्वरुप ही उन्हें पांच पुत्रों पंडित श्री श्याम सुंदर जी, पंडित श्री मदन गोपाल जी, पंडित श्री बृज गोपाल जी, पंडित श्री श्रीगोपाल जी एवं पंडित श्री कन्हैया लाल जी की प्राप्ति हुई। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि उन पांचों पुत्रों के नाम भी मां भगवती बगलामुखी ने ही बताये।
इनके द्वारा अनेकों बार शतकुंडीय यज्ञ, सहस्त्रचंडी यज्ञ, अतिरुद्र यज्ञ एवं विविध संस्कार सम्पन्न कराये गए।
आचार्य पं. श्री नरोत्तम लाल जी महाराज के यशस्वी पुत्र विद्वान पुत्र आचार्य पं. श्री मदन गोपाल जी शास्त्री का शुभविवाह भरतपुर रियासत (राजस्थान) के राज पुरोहित पं. श्री विद्याधर जी कि कन्या श्रीमती शांति देवी जी के साथ सन 1942 में सम्पन्न हुआ। आप एक सुविख्यात यज्ञाचार्य होने के साथ साथ नगरपालिका, वृन्दावन में शिक्षा मंत्री के पद पर भी आसीन रहे।
आगे इसी वंश में आचार्य पं. श्री मदन गोपाल जी शास्त्री के तीन पुत्र पं. श्री बालकृष्ण जी, पं. श्री रामकृष्ण जी एवं परम विद्वान सुविख्यात यज्ञाचार्य पं. श्री विष्णुकांत जी महाराज हुए।
आगे इस वंश परंपरा में आचार्य पंडित श्री विष्णुकांत जी महाराज के पुत्र परम यशस्वी एवं विद्वान आचार्य श्री मृदुल कांत जी महाराज हजारों वर्ष पुरानी वैदिक व पौराणिक पांडित्य परंपरा को विभिन्न धार्मिक आयोजनों एवं प्रयोजनों के द्वारा अनवरत रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में आचार्य श्री मृदुल कांत जी महाराज के 12 वर्षीय यशस्वी पुत्र श्री पवित्र जी भी इसी पांडित्य परंपरा को आगे बढ़ाने की प्राप्त प्रेरणा से बचपन से ही सनातन धर्मीय संस्कारों, वैदिक व पौराणिक मंत्र व श्लोकों का अध्ययन प्राप्त कर रहे हैं। इनके द्वारा अपनी अध्ययन के साथ साथ स्वयं की ठाकुर सेवा भी की जाती है। श्री पवित्र जी 3-4 वर्ष की आयु से ही प्रभु की विभिन्न लीलाओं जैसे श्री कृष्ण रासलीला, श्री रामलीला, श्री नरसिंह लीला, श्री वाराह लीला, श्री वामन लीला आदि का आयोजन मंदिर श्री राधा कांत जी में करते आ रहे हैं जिसमें कि वह बाल गोपाल मंडली के साथ स्वयं भी स्वरूप धारण कर लीलाएं संपादित करते हैं।
View In English
Shri Radhakant Temple carries a rich legacy of more than 175 years. Apart from the rich heritage, the very location of the temple is considered to be the holiest site in the world. According to the scriptures and Puranas Sri Vrindavan Dham is the holiest place in the entire world, while according to Skanda Purana, the most sacred point in Sri Vrindavan Dham is the area between Sri Govind Dev Temple and Shri Gopeshwar Mahadev Temple and Sri Radhakant Ji Temple is located at exact midpoint of these two temples. Thus, it is located at the holiest site in the world. Thakur Shri Radhakant Ji Maharaj was enshrined in the temple about 175 years ago. This temple is also known as Halua Chana Temple where Shri Krishna Rasleela was held daily for more than 60 years in the past.
175 से अधिक वर्षों की एक समृद्ध विरासत वहन करती है | श्री राधाकांत जी मंदिर अत्यंत प्राचीन होने व निरंतर चलने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, पूजाओं के लिए प्रसिद्द है । जैसा की शास्त्रों के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में श्री वृन्दावन धाम सबसे पवित्र स्थल है वहीँ स्कन्द पुराण के अनुसार श्री वृन्दावन धाम में भी सबसे पवित्र क्षेत्र श्री गोविंद देव मंदिर और श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर के मध्य का क्षेत्र है और श्री राधाकांत मंदिर इन दोनों मंदिरों के ठीक मध्य में स्थित होने से विश्व के सबसे पवित्र स्थल पर स्थित है। मंदिर में लगभग 175 वर्षो पूर्व मूर्ती स्थापना विधान से ठाकुर श्री राधाकांत जी महाराज विराजमान हुए। यह मंदिर हलुआ चना मंदिर के नाम से भी विख्यात है जहाँ पूर्व समय में 60 वर्षो से अधिक प्रतिदिन श्रीकृष्ण रासलीला आयोजित होती रही।
In view of the sanctity of the site and the continuous execution of various rituals and Yagyas, a unique and special energy is felt in the temple premises. Towards its east, Shri Ranganath ji temple and towards the northeast (Ishaan) direction Shri Gopeshwar Mahadev ji temple are located. During the establishment of the Deity of Shri Gopalji Maharaj in the temple, the chanting of 1.25 billion Gopal Mantras, 1.25 billion Naam Sankeertan were performed and simultaneously, 1.25 billion Ahutees were offered. Therefore, Shri Gopal Ji Maharaj is almighty deity and fulfills all desires and wishes. The offering of worship to Shri Gokul Chandrmaa Ji Maharaj (diety served by the forefathers) also fulfills all the wishes of the devotees. The temple trust, Shri Narottam Lal Sewa Sansthan, is running a Sanskrit School for free of any cost in which thousands of students have studied so far.
स्थल की पवित्रता व विभिन्न यज्ञों, अनुष्ठानों के निरंतर चलने वाले आयोजनों की दृष्टि से मंदिर परिसर में एक अदभुत व विशेष ऊर्जा का आभास होता है । इसके पूर्व दिशा की ओर श्री रंगनाथ जी मंदिर एवं ईशान दिशा की ओर श्री गोपेश्वर महादेव जी मंदिर स्थित हैं । मंदिर में विराजमान श्री गोपालजी महाराज के विग्रह स्थापना के समय सवा करोड़ गोपाल मंत्रो के जप, सवा करोड़ नाम संकीर्तन एवं सवा करोड़ आहुति दी गयी। इसलिए श्री गोपाल जी महाराज सर्वशक्तिशाली एवं समस्त मनोरथों को पूर्ण करने वाले हैं। पूर्वजों द्वारा सेवित श्री गोकुल चन्द्रमा जी महाराज की पूजा एवं दर्शन से भी भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते हैं। मंदिर ट्रस्ट श्री नरोत्तम लाल सेवा संस्थान के द्वारा निशुल्क संस्कृत विद्यालय चलाया जाता है जिसमे अब तक हजारों विद्यार्थी अध्यन कर चुके हैं ।
A well known conductor, practitioner and cicerone of thousands of years old Panditya traditions. Among the various Yagyas being executed by Shri Vishnukant ji regularly in Shri Radhakant ji temple so far, some special Yagyas are as follows:
Execution of some Mahayagyas under his cicerone for some revered spiritual personalities of Sanatan Dharma like Shri Akhandanand Saraswati Ji Maharaj, Maa Shri Anandamayi Ji, Jagadguru Shankaracharya Shri Vasudevanand Ji Maharaj, Jagadguru Shri Nimbarkacharya Shri Shriji Maharaj, Dharmaratna Shri Gopalsharan Dewacharya Ji Maharaj etc. were highly reputed ones.
आप ज्योतिषशास्त्र एवं वास्तुशास्त्र विषय में भी पारंगत होने के कारण समस्त ब्रज क्षेत्र में विशेष ख्याति रखते हैं।आपके द्धारा मंदिर में नियमित रूप से सम्पन्न कराये जाने वाले विभिन्न यज्ञों में से कुछ विशेष यज्ञ निम्नवत हैं :
आपके द्वारा संपन्न कराये गए महायज्ञों में श्रीअखंडानंद सरस्वती जी महाराज, माँ श्री आनंदमयी जी, जगद्गुरु शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद जी महाराज, जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज, धर्मरत्न श्री गोपालशरण देवाचार्य जी महाराज आदि के यहाँ सम्पन्न कराये महायज्ञ विशेष हैं ।आपका शुभ विवाह सप्तदेवालयों में से एक श्री राधावल्लभ जी मंदिर के गोस्वामी श्री हरिचरण वल्लभ जी महाराज की सुपुत्री श्रीमती लक्ष्मी शर्मा जी के साथ सम्पन्न हुआ ।
Ritual Activities
Total Volunteer
Yatras
Acharya Shree Mridulkant ji Maharaj, blessed by major Jagadgurus and Saint-Mahatmas (the great spiritual personalities) of India, is the conductor of the ancient Vedic and thousands of years old mythological erudition tradition. Acharya ji was born on 27 January 1978 on Sri Sankasht Chaturthi Tithi (date) in a traditional Brijwasi family in Sri Dham Vrindavan. Acharyaji's great-grandmother Shreemati Durga Devi ji belonged to the Rajguru family of Alwar royal family, her grandmother Shreemati Shanti Devi ji belonged to the Rajguru family of Bharatpur and Deeg princely state and his mother Shreemati Lakshmi Devi ji belonged to Shree Goswami family of ancient Sri Radhavallabh ji temple. Thus, In addition to the virtue of the hereditary spiritual tradition of his family, Acharyaji has also inherited the hereditary spiritual tradition of the above mentioned three elite religious and scholarly families. That is why Acharya ji cherishes many spiritual traditions and special energy and has a special place in the domain of spirituality.
Acharya ji had been embellished with Gurudeeksha from Jagadguru Shree Nimbarkacharya, Shree Radha Sarveshwar Sharan Devacharya Ji Maharaj (Shree Shreeji Maharaj). Since his childhood, Acharyaji was imparted with the knowledge of Vedas and rituals from his revered father Acharya Shree Vishnukant ji Maharaj and other Acharyas while at the same time he was also having perusal of Shrimad Bhagwat and other Puranas from Sadgurudev Shree Netrapal Ji Maharaj. In today’s scenario of modern education Acharya Ji completed Masters in Commerce and Masters in Philosophy as well. With the aim of propagating Sanatana Dharma throughout the world, various projects are being conducted by Acharya ji at all three levels of Sanatan Dharma, namely, Nameruchi, Jivedaya and Vaishnava Sewa levels.
भारत वर्ष के प्रमुख जगद्गुरुओं एवं संत-महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त आचार्य श्री मृदुलकांत जी महाराज हजारों वर्ष प्राचीन वैदिक, पौराणिक पांडित्य परंपरा के संवाहक हैं। आचार्य जी का जन्म 27 जनवरी, 1978 को श्री संकष्ट चतुर्थी तिथि को श्री धाम वृन्दावन में एक परंपरागत बृजवासी परिवार में हुआ। आचार्य जी की परदादी श्रीमती दुर्गा देवी जी अलवर राजघराने के राजगुरु परिवार से, इनकी दादीजी श्रीमती शांति देवी जी भरतपुर व डीग राजघराने के राजगुरु परिवार से तथा माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी जी प्राचीन श्रीराधावल्लभ जी मंदिर के श्री गोस्वामी परिवार से संबद्धित होने के कारण आचार्य जी में अपने परिवार के वंशानुगत आध्यात्मिक परंपरा के गुण विध्यमान होने के साथ-साथ उपरोक्त तीनों संभ्रांत धार्मिक एवं विदवत परिवारों के भी वंशानुगत आध्यात्मिक परंपरा के गुण आये हैं। इसलिए आचार्य जी कई आध्यात्मिक परम्पराओं को संजोये हुए हैं तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट स्थान व ऊर्जा रखते हैं।
आचार्य जी ने जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य श्री राधासर्वेश्वरशरण देवाचार्य जी महाराज (श्री श्रीजी महाराज) से गुरुदीक्षा प्राप्त की है।आपने बालकाल से ही वेदों व कर्मकांड का अध्ययन अपने पूज्यपिताजी आचार्य श्री विष्णुकांत जी महाराज एवं अन्य आचार्यों से प्राप्त किया। भागवत व अन्य पुराणों का अध्ययन परमपूज्य सदगुरुदेव श्री नेत्रपाल जी महाराज से प्राप्त किया। आचार्य जी ने आधुनिक शिक्षा की परपाटी में कॉमर्स विषय में एवं दर्शनशास्त्र विषय में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की।संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार के उद्देश्य से आचार्य जी के द्वारा सनातन धर्म के तीनो स्तरों नामेरुचि, जीवेदया व वैष्णव सेवा स्तरों पर विभिन्न प्रकल्प संचालित किये जा रहे हैं ।